Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
(Ojha Alignment Center Basti UP)
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी होता है, जितना की पूरे कार का ख्याल रखना जरूरी होता है। टायर्स का ख्याल रख कर आप यह सुनिश्चित कर पाते हैं कि बीच रास्ते में कभी भी कार के टायर्स धोखा नहीं देंगे। अब ओसे में सवाल उठता है कि हम अपने कार के टायर्स को कहा चेक करवाएं और अगर कोई समस्या हो तो उसको कहाँ ठीक करवाएं?
तो आपको बता दें अगर आप उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर में है तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center हो सकता है जहां आप अपने कार का 3D एलाइनमेंट, ऑटोमैटिक टायर फिटिंग, व्हील बैलेंसिंग, नाइट्रोजन हवा जैसी बहुत सारी सुविधायें अपने कार के लिए ले सकते हैं।
ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center कहाँ है स्थित
ओझा एलाइनमेंट सेंटर (Ojha Alignment Center) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित है। बस्ती जिले के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 से जब आप बांसी पटखौली मार्ग पर जाते हैं तो मनौरी चौराहे के पास पाण्डेय मार्केट रीना मैरेज हाल के पास स्थित है। हाइवे से करीब होने के कारण यहां पहुंचना आपके लिए बेहद आसान है और ओझा एलाइनमेंट सेंटर से आप अपने वाहन के टायर्स के लिए बेहतर सुबिधा उठा सकते हैं।
ओझा एलाइनमेंट सेंटर (Ojha Alignment Center) पर सुविधाएं
बस्ती जिले के मनौरी चौराहे के पास स्थित ओझा एलाइनमेंट सेंटर (Ojha Alignment Center) पर आप आपने कार के 3D एलाइनमेंट, ऑटोमैटिक टायर फिटिंग, व्हील बैलेंसिंग, नाइट्रोजन हवा के साथ ही मंडल की सबसे गुणवत्ता पूर्ण मधूस कंपनी की हंटर मशीन से व्हील एलाइनमेंट (Wheel Alignment) किया जाता है। मधूस कंपनी की हंटर मशीन से ऑटोमैटिक टायर फिटिंग का कार्य भी किया जाता है। मधूस कंपनी की हंटर मशीन से व्हील (रिम्स) की बैलेंसिंग सुबिधा उपलब्ध है। ओझा एलाइनमेंट सेंटर (Ojha Alignment Center) पर अति आधुनिक मशीन व प्रशिक्षित मकैनिक द्वारा सभी कार्य किये जाते हैं।
अब सवाल उठता है कि कार के टायर्स में आने वाली दिक्कतों को पहचाने कैसे
टायर्स की जांच कैसे करें || अगर आप समय समय पर टायर्स की जांच करते हैं तो इससे आप आपने कार के टायर्स को खराब होने से पहले ही पहचान सकते हैं और किसी भी बड़ी परेशानी से बच सकते हैं। इसके लिए आप टायर की परत और साइडवॉल की।समय पर जांच करें। टायर पर लगे कट, दरार और उभार को भी पहचानें। पत्थरों, कांच या अन्य मलबे के कारण टायर में होने वाली दरारें समय के साथ बढ़ सकती हैं और जिसके कारण आपके टायर्स खराब हो सकते हैं। कार के रिम्स की भी जांच करें, क्योंकि खराब रिम की वजह से भी टायर्स के खराब होने के चांस रहते हैं।
कार का व्हील एलाइनमेंट (Wheel Alignment) और बैलेंसिंग कब जरूरी || समय समय पर आपके कार का व्हील एलाइनमेंट (Wheel Alignment) और बैलेंसिंग कार के टायर्स के लिए बहुत ही जरूरी होती है। अगर आपकी कार ठीक प्रकार ड्राइविंग नहीं हो रही है। कार चलाते समय एक तरफ जा रही है या फिर स्टेरिंग में कंपन जैसा महशूस हो रहा है तो व्हील एलाइनमेंट आपके कार की समस्याओं को ठीक कर सकता है। स्टीयरिंग कंपन असंतुलित टायर की वजह से होती है तो इसे ठीक करने के लिए व्हील बैलेंसिंग भी बहुत जरूरी है। इसका बैलेंस करने के लिए व्हील को तेज स्पीड में रोटेट किया जाता है। जरूरी है कि प्रति 10 हजार किमी पर अपने कार के टायर्स का बैलेंस करवा लेना चाहिए।