Vande Bharat Train|| Bhartiya Railway || अब सफर को और आरामदायक बनाएगा रेलवे का यह नया अपडेट, आप भी जानें
Vande Bharat Train|| भारतीय रेलवे bhartiya railway की तरफ से विभिन्न राज्यों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वेरिएंट को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि इस परियोजना से नई सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिनों के अंदर कश्मीर में महत्वपूर्ण रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं में तेजी लाने की उम्मीद है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई सरकार के कार्यभार संभालते ही रेलवे अपनी यह नई योजना शुरू कर देगा। भारतीय रेलवे bhartiya railway की सहायक कंपनी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई, वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train के स्लीपर कोचों को अंतिम रूप देने पर लगी हुई है। वंदे भारत चेयर ट्रेनों के विपरीत, इन्हें स्लीपर वेरिएंट लंबी दूरी में रात की यात्रा के लिए खास कर डिज़ाइन किया गया है। जो कि लंबी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों को बेहतर आराम महसूस कराएगा। रेलवे के अनुसार 100 दिन की योजना में अगस्त 2026 तक अन्य उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को भी पूरा करना शामिल है।
अभी दो सौ स्लीपर वेरिएंट पर चल रहा काम
भारतीय रेलवे bhartiya railway के अनुसार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत रेलवे यात्रियों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से अभी फिलहाल दो सौ स्लीपर वैरिएंट वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train पर काम प्रगति पर है। हालांकि वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train में कुर्सी पर बैठने की व्यवस्था ही है। जिससे उनका उपयोग दिन के समय और कुछ घंटों तक चलने वाले छोटे मार्गों तक सीमित है। हालांकि लंबी यात्रा के लिए स्लीपर की सुविधा होना भी जरूरी है जिसके उद्देश्य से भारतीय रेलवे इस पर कार्य कर रहा है।