कागज पर शिव के रंग...मन मोह लेगी चन्द्र प्रकाश की कलाकारी

बस्ती, यूपी। सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए बेहद खास माना जाता है। इस पावन महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा तो है ही, हर कोई भगवान शिव के इस माह में अपने स्तर पर आहुति देना चाहता है। उन्हीं में से एक हैं चन्द्र प्रकाश चौधरी। चन्द्र प्रकाश भगवान शिव से जुड़े प्रसंगों में अपनी कला से नया रंग भर रहे हैं।
कप्तानगंज विधानसभा के बैदोलिया अजायब गांव के किसान रामदुलारे चौधरी के बेटे चन्द्र प्रकाश चौधरी अनोखे तरीके से अपनी शिव भक्ति को दर्शा रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला दक्षता की उपस्थिति दर्ज कर चुके चन्द्र प्रकाश चौधरी शिवालयों एवं मंदिरों का चित्रांकन कर रहे हैं जिसमें केदारनाथ मंदिर, बस्ती जनपद का प्रमुख प्राचीन मंदिर बाबा भदेश्वर नाथ, बाबा बेहिलनाथ, बाबा भारी नाथ आदि प्रमुख है, जल रंग माध्यम से कागज पर बहुत ही मनोरम तरीके से चित्रित कर रहे हैं, विगत वर्ष चित्रकार ने रामायण के प्रसंगों पर आधारित चित्र श्रृंखला तैयार की थी जिसकी जनमानस में खूब सराहना हुई हैं, जिसके लिए 22 जनवरी 2024 अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित श्रीराम कथा चित्रकला प्रदर्शनी सम्मानित किए गए।
चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने चित्रों के माध्यम से नारी शोषण, बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, किसानो की दुर्दशा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बच्चों में मोबाइल की लत के दुष्प्रभाव, आदि विषयों में उत्कृष्ट चित्रांकन करके समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं, चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सावन में भगवान शिव शंकर जी के चित्र बनाना किसी दिव्य अनुभुति से कम नहीं हैं।