UP Weather: UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश, आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट
UP Weather news: यूपी में up weather मौसम विभाग द्वारा आज (up weather today) से अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश के साथ ही आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट जारी किया गया है। यूपी समेत आसपास के भी राज्यों में बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से (up weather today) बारिस अलावा, ओले और आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास में इलाकों में शनिवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव भी आया और कई जगह तेज आंधी के साथ ही झमाझम बारिस हुई जिसके चलते वहां का मौसम खुशनुमा हो गया।
आपको बता दें मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार, यूपी के up weather नोएडा, आगरा, बिजनौर, बांदा, गाजियाबाद, हरदोई, हमीरपुर, कानपुर व कन्नौज आदि जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा आंधी तूफान भी आ सकते हैं। वहीं लखनऊ, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होम की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश up weather और उत्तराखंड में 14 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा में भी 14 अप्रैल को ओले गिरने के आसार हैं।
अगर मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिम भारत में 14-15 अप्रैल को बारिस के साथ ही ओलावृष्टि (up weather today) बिजली व आंधी की संभावना बन रही है। इसके साथ ही मध्य भारत के कई राज्यों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। जम्मू कश्मीर में 14-15 अप्रैल के बीच बारिश होगी। जबकि हिमाचल प्रदेश में 14-15 अप्रैल को अलग अलग जगह पर बारिश (up weather today) होने के आसार मौसम विभाग up weather द्वारा जारी किया गया है।