Shikshamitra News: यहां बीएसए नें शिक्षामित्र की सेवा सामाप्ति का दिया निर्देश, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने जिले की दो शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्ति के लिये निर्देश दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को संविदा सामाप्ति के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है। अब सवाल उठता है कि बीएसए अनूप कुमार ने आखिर शिक्षामित्र के प्रति इतना शख्त रुख क्यों अख्तियार किया। हालांकि अब देखना होगा कि शिक्षामित्र की संविदा समाप्ति के इस प्रकरण में क्या नया मोड़ आता है।
अब बात करते हैं कि बीएसए ने जिन दो शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति के निर्णय लिया है। आखिर उनकी गलती क्या थी कि जिसके कारण बीएसए को इतना बड़ा निर्णय लेना पड़ा। दरअसल बस्ती जिले के बीएससी अनूप कुमार शिक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए जिले के 17 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ब्लॉक संसाधन केंद्र व कस्तूरबा विद्यालय भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जनपद के विकास खण्ड सल्टौआ में दो शिक्षामित्र विगत एक साल से लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं और उनके द्वारा विभाग को किसी तरह की कोई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
दोनों शिक्षामित्रों के लगातार अनुपस्थित पाए जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बस्ती बीएसए अनुप कुमार ने तत्काल प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया की दोनों शिक्षामित्रों के प्रकरण में उनकी संविदा समाप्ति करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जाए। वहीं बीएसए द्वारा लिए गए इस सख्त निर्णय से जिले के शिक्षामित्रों में हड़कंप मच गया है हालांकि अब देखना होगा कि विभाग इस पूरे प्रकरण में क्या कुछ कार्यवाही करता है और लगातार अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों की तरफ से अपनी सफाई में क्या कुछ प्रत्यावेदन दिया जा रहा है।
इतना ही नही बीएसए के निरीक्षण में 10 शिक्षक व 10 शिक्षामित्र के अलावा अनुचर अनुपस्थित भी अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए अनूप कुमार ने इन सभी के एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण में विकास खण्ड सल्टौआ के प्राथमिक विद्यालय करमा पाठक तथा बस्थनवा सल्टौआ में शिक्षामित्र एक साल से अधिक समय से बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार किया है।