डायट से डॉ.भुवनेश्वरी विश्वकर्मा ने शिक्षकों का किया ओरिएंटेशन,121 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

Google News
डायट से डॉ.भुवनेश्वरी विश्वकर्मा ने शिक्षकों का किया ओरिएंटेशन,121 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

 

बस्ती।।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के तत्वाधान में डॉ. भुवनेश्वरी विश्वकर्मा प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विकासखंड साऊँघाट, रुधौली,गौर,बस्ती सदर,कप्तानगंज के समस्त न्याय पंचायत के शिक्षक संकुलों का ओरियंटेशन किया कुल 121 प्रतिभागी शामिल हुए शिक्षक संकुल को उनके कार्य दायित्व के बारे में निम्न बातें प्रशिक्षण में बताई गई
1. न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं संबंधित
ब्लॉक के ए.आर.पी. सदस्यों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनायेंगे। ह्वाट्सअप ग्रुप में केवल अकादमिक विचार विमर्श तथा सूचनाओं/आंकड़ों/निर्देशों/सुझावों का आदान-प्रदान किया जा जायेगा। 2. ‘शिक्षक संकुल’ के सदस्य मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक गतिविधियों एवं गुणवत्ता संवर्द्धन से सम्बन्धित कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए अपने विद्यालय को ‘आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। विचारों एवं उत्कृष्ट गतिविधियों को अभिलिखित करेंगे तथा उसे ह्वाट्सअप के माध्यम से नियमित रूप से शिक्षकों के साथ साझा करेंगे ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर बेहतर करने की दिशा में अग्रसर हों।
3. विद्यालयों को आधारशिला, ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिका में दी गयी तकनीकियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करेंगे विद्यालयों में प्रभावी कक्षा शिक्षण तथा कक्षानुरूप अधिगम को सुनिश्चित करने के लिये न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों के विचारों को जानेंगे एवं सुधार हेतु प्रभावी फीडबैक देंगे। 4. शिक्षक संकुल’ के सदस्य अपने विद्यालय में ही रहकर अन्य विद्यालयों को अपेक्षित सहयोग करेंगे।
5. शिक्षक संकुल’ न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित करेंगे तथा बैठक में विषय विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए अकादमिक समस्याओं के समाधान व बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करेंगे। बैठक का एजेण्डा आवश्यकता आधारित मुद्दों की पहचान के उपरान्त
बनाया जाये तथा बैठक की तिथि, समय व स्थान पूर्व में ही निर्धारित कर शिक्षकों एवं ए0आर0पी0 को सूचित किया जाये। 6. मासिक बैठक में विभिन्न विषयों में शिक्षण विधा तथा प्रक्रिया को प्रभावी व रूचिकर कैसे बनाया जाए
तथा संबंधित विषयों में शिक्षकों को आ रही चुनौतियों/समस्याओं पर चर्चा करेंगे तथा शिक्षक समूह के माध्यम से समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। मासिक बैठक में नवाचार एवं प्रभावी शैक्षिक गतिविधियों को समझाने के लिये शैक्षिक वीडियो को भी दिखायेंगे तथा उन पर लक्ष्य आधारित चर्चा करेंगे। 7. मासिक बैठक हेतु न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों को कमवार अवसर दें ताकि अन्य शिक्षक भी उस विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन को देखकर कुछ सीख सकें तथा उसे अपने विद्यालयों में लागू करने के लिए प्रेरित हो सकें। ध्यान रहे मासिक बैठक की वजह से किसी भी विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों।
8. मासिक बैठक में बेस्ट प्रैक्टिसेज/अभिनव प्रयासों का प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन एवं सीखने-सिखाने से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। बैठक के लिये एक रजिस्टर बनाया जाये जिसमें बैठक की संक्षिप्त रिपोर्ट एवं सभी प्रतिभागी शिक्षकों के हस्ताक्षर हों। मासिक बैठक कम से कम 1 घंटा आयोजित की जाये।
9. ‘शिक्षक संकुल द्वारा न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों में लर्निंग आउटकम पर आधारित सैट परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न करायेंगे तथा विद्यार्थीवार रिपोर्ट कार्ड को अभिभावकों/विद्यार्थियों को ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। 10. सैट-2 परीक्षा परिणाम के आधार पर ग्रेड-सी, डी, एवं ई तथा मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से शिक्षकों द्वारा लर्निंग एसेसमेन्ट के उपरान्त निर्धारित लर्निंग आउटकम में अधिगम स्तर प्राप्त न करने वाले कक्षा
1. 2 व 3 के बच्चों का प्रत्येक दिन पहला कालांश (40 मिनट) में फाउण्डेशनल लर्निंग तथा कक्षा 4-5 एवं कक्षा 6-8 के बच्चों के लिये फाउण्डेशनल लर्निंग/ध्यानाकर्षण मॉड्यूल आधारित रीमिडियल टीचिंग सुनिश्चित करायेंगे।
1. ‘शिक्षक संकुल के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक सामग्री जैसे-आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, प्रिंट समृद्ध सामग्री, मैथ किट, साप्ताहिक एवं दैनिक समय-सारिणी इत्यादि पहुँच गयी हो तथा उसका नियमित व प्रभावी क्रियान्वयन/प्रयोग हो रहा हो। साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर टीचर कार्नर में उपलब्ध शैक्षणिक चार्ट, पोस्टर, मॉड्यूल, ग्रेडेड बुक इत्यादि सहायक शिक्षण सामग्रियों का निरन्तर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करेंगे एवं सभी शिक्षकों की बुनियादी शिक्षा पर अवधारणा स्पष्ट करेंगे। 12. शिक्षक संकुल के सदस्य अपने संकुल के शिक्षकों से वार्ता कर आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण की पहचान करेंगे तथा ए0आर0पी0/एस.आर.जी./जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करेंगे।
13. खंड शिक्षा अधिकारी
कार्यालय द्वारा विकसित की गयी प्रेरक ब्लॉक बनाने की कार्ययोजना के बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षक संकुल के सदस्य पूर्ण सहयोग देंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से निर्धारित कार्ययोजना के बिन्दुओं को अपने न्याय पंचायत में क्रियान्वित करायेंगे। 14. ‘शिक्षक संकुल’ का कार्यकाल 01 वर्ष का होगा परफारमेंस रिव्यू के बाद यदि शिक्षक संकुल का प्रदर्शन बेहतर पाया जाता है, तो अगले एक वर्ष के लिये पुनः कार्य करने का अवसर दिया जायेगा।
15. राज्य व जनपद स्तर पर ऑनलाइन फोरम जैसे- गूगल मीट, यूट्यूब आदि के माध्यमों से आयोजित होने वाली बैठकों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पूर्ण मनोयोग एवं ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करेंगे तथा दिये
गये सुझावों को अपने न्याय पंचायत के विद्यालयों में लागू करायेंगे।
16. मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के संचालन एवं आउटरीच बढ़ाने के लिये शिक्षकों के साथ चर्चा करेंगे तथा दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित ई-कन्टेन्ट को देखने व सुनने के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे तथा घर में उपयुक्त शैक्षिक वातावरण देने के लिये शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। 17. शिक्षक संकुल द्वारा सभी शिक्षकों को दीक्षा एप डाउनलोड
करने एवं ऑनलाइन कोर्स पूर्ण करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे, दीक्षा ऐप के नियमित उपयोग तथा उनमें वर्णित तरीकों व गतिविधियों पर चर्चा व उनका अभ्यास करेंगे तथा दीक्षा एप में आडियो-विजुअल/डिजिटल सामग्री के Adoption एवं Viewing Time बढ़ाने के लिये शिक्षकों का अभिमुखीकरण सुनिश्चित करेंगे। 18. शिक्षक संकुल प्रतिमाह प्रेरणा पोर्टल पर की परफॉर्मेंस इंडिकेटर के सापेक्ष प्रगति भरना सुनिश्चित करेंगे।
अंत में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दीक्षा रिपोर्ट पर आंकड़ों पर चर्चा की और शिक्षक संकुल से अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक अध्यापकों को दीक्षा कोर्स पूर्ण कराने में मदद करें इस मीटिंग में डायट लेक्चरर कुलदीप चौधरी, एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय, एआरपी राकेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, जय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, संतोष कुमार पाण्डेय,अविनाश शुक्ला,राम शंकर पाण्डेय, नरेंद्र द्विवेदी सहित समस्त शिक्षक संकुल शामिल हुए। अंत में 10 मिनट का प्रश्नोत्तरी सत्र डॉक्टर भुवनेश्वरी द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी शामिल प्रतिभागियों के प्रश्नों का शासन के दिशा निर्देश के संदर्भ में उत्तर दिया गया

डॉ. भुवनेश्वरी
प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती
7905602918

Tags:

About The Author

Google News

  बस्ती।।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के तत्वाधान में डॉ. भुवनेश्वरी विश्वकर्मा प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं…

Related Posts

Latest News

Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...
HDFC Kishor Mudra Loan 2024 || अब घर बैठे पाए 10 लाख तक का लोन || HDFC बैंक की यह योजना है सबसे बेहतर
Vande Bharat Train|| Bhartiya Railway || अब सफर को और आरामदायक बनाएगा रेलवे का यह नया अपडेट, आप भी जानें
Cibil Score Kaise Badhaye: पर्सनल लोन Personal Loan के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी?
UP Weather: UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश, आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट
Vivo Phone का नया धमाका, अब आ रहा दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y38 5G स्मार्टफोन
Shikshamitra News: यहां बीएसए नें शिक्षामित्र की सेवा सामाप्ति का दिया निर्देश, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान