बस्ती जिले के बैडारी एहतमाली में हो रही कटान से चिंतित हैं किसान

बैडारी एहतमाली में हो रही कटान से कई किसान हुए भूमिहीन
बस्ती। विकास खंड कुदरहा के ग्राम पंचायत बैडारी एहतमाली के मईपुर मदरहवा और बड़के पुरवा के चारो तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है। फसल पानी से भरा हुआ है। लेकिन सड़क और गाँव में पानी न होने के कारण आवागमन जारी है। शुक्रवार को जलस्तर घटने के साथ ही गाँव से सटे खेतों में तेजी से कटान हो रहा है। मदरहवा पुरवे पर राम भवन पासवान के घर से गंगाराम यादव व हरिहर पासवान के घर तक करीब एक किलोमीटर लम्बी कटान हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष जहां गेहूं की खेती किये थे अब वहाँ धारा बह रही है।ऐसे में किसानों की करीब पांच सौ बीघा कृषि योग्य भूमि सरयू नदी में विलीन हो गई है। जिससे कुछ किसान भूमिहीन हो गए हैं। अब उनके पास नाममात्र भूमि बची है। ऐसे में अब किसानों को पुश्तैनी घर बचाने की चिन्ता सताने लगी है। वर्तमान में गाँव से पचास मीटर की दूरी पर धारा बह रही है। कुछ किसान कटान को देखकर अपने घर का सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं।

इस सम्बन्ध में किसान अरुण कुमार यादव, जानकी देवी, रामभेज, उत्तम, सुखराम, राम भवन पासवान, राम अवध का कहना है कि रात में कटान होने पर तेज आवाज होती है तो हम सभी उठ कर बैठ जाते हैं आंखों से नींद उड़ जाती है। कटान रात में और दोपहर दो बजे के बाद होता है। किसानों ने कहा कि कटान से खेत कट जाए कोई बात नहीं लेकिन अगर घर बच जाए तो मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन किया जा सकेगा।