बहादुरपुर में हुई 197 गर्भवती महिलाओं की जांच

– प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
– महिलाओं को चिकित्सालय लाने में आशाओं ने संभाली कमान
– सभी महिलाओं की जाँच हेतु दिन भर जूझते रहे अधिकारी व् कर्मचारी
– टीम भावना से सभी कर्मियों ने किया अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन
– जांच में चिन्हित की गयी उच्च जोखिम वाली 12 गर्भवती महिलाए
कलवारी, बस्ती
शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा के नेतृत्त्व में किया गया। आयोजन की सफलता हेतु आशाओं ने अपनी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस के सहयोग से लाने व् उनकी जांच कराने की कमान संभाले रही। महिला चिकित्सक डॉ श्रद्धा सिंह व् डॉ शिवाश्री श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ महिलाओं की देर शाम तक जांच करने में जुटी रही। गर्भवती महिलाओं की अपेक्षा से अधिक संख्या पहुँचने से दोनों चिकित्सकों को काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टाफ नर्स मंजू चौधरी, रीना, नीरज गुप्ता ने महिलाओं का रक्तचाप,वजन लिया। जबकि ए एन एम् साधना मौर्या, रेखा गौतम, स्मिता, संध्या पाल ने महिलाओं को आवश्यक परामर्श दिया। सीएचओ कुसुम मौर्या ने परिवार नियोजन की जानकारी दी। लैब तकनीशियन अभय कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ गर्भवती महिलाओं की जांच व् फार्मेसी अधिकारी काशी प्रसाद व् राज कुमार ने दवा वितरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनपदीय पर्यवेक्षण ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवानंद पाठक व ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिव भूषण श्रीवास्तव ने अभियान की सफलता के लिए आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने व् परीक्षण टीम के बीच समन्वय स्थापित करने में पूरे दिन मशक्कत करते रहे। डॉ अजय शुक्ला ने आरआरटी टीम के साथ 159 महिलाओं का कोविड जांच किया। जनपदीय पर्यवेक्षण अधिकारी दुर्गेश मल्ल ने अभियान का निरिक्षण किया। क्षेत्र् की सभी एएनएम व् संगिनी महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने हेतु फालोअप करती रही। अभियान की सफलता पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा ने सभी अधिकारीयों व् कर्मचारियों को टीम भावना से काम करने पर बधाई दिया। अरविन्द कुमार, शहाबुद्दीन, उमेश श्रीवास्तव, शशांक सिंह, रियाज अहमद, श्याम जी, तबारक, गेंदा देवी सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
– प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान – महिलाओं को चिकित्सालय लाने में आशाओं ने संभाली कमान…