जनता दर्शन में जब सीएम योगी से मिले शिक्षामित्र संघ प्रदेश महामंत्री शुशील यादव, कुछ इस तरह सुनाई पीड़ा
Up Shiksha mitra news today live

Up Shikshamitra News Today || उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने जनता दर्शन के दौरान आज यानी बृहस्पतिवार को सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र के दर्द को बयां किया और लिखित पत्र देते हुए शिक्षामित्र की समस्याओं का न्यायोचित निदान करने का अनुरोध किया है।
बता दें शिक्षामित्र नेता शुशील यादव लंबे समय से शिक्षामित्र हित में शिक्षामित्र, सरकार व प्रशासन के बीच सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। लगातार शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर शासन व सरकार में बैठे लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्यों से अवगत करा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि शिक्षामित्रों को भी सम्मान जनक बेतन दिया जाए जिससे इनका भी भविष्य उज्ज्वल हो सके। इसी क्रम में आज शुशील यादव सीएम योगी के जनता दरबार मे पहुंचे और पुरजोर तरीके से शिक्षामित्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है और मांग की किया है कि शिक्षामित्रों के भविष्य को भी उज्ज्वल किया जाए। शुशील यादव ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी जी से जो वार्ता हुए है विस्तार से शिक्षामित्रों को कुछ समय मे अवगत कराया जाएगा।