WhatsApp Screen Sharing || वाट्सअप पर वीडियो कॉल के साथ करें मोबाइल स्क्रीन शेयर || काफी काम का है वाट्सअप का यह फीचर्स
On

WhatsApp Screen Sharing Feature || अगर आप वाट्सअप यूजर्स हैं और आपको दोस्तों या मीटिंग आदि के लिए फोन की स्क्रीन शेयर करने की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए वाट्सअप का यह फीचर्स बेहद ही जरूरतमंद साबित होने वाला है। वाट्सअप के इस फीचर्स का लाभ उठाकर आप वाट्सअप पर वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन सामने वाले को शेयर कर सकते हैं। वाट्सअप की तरफ से दिए जाने वाले इस फीचर्स के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और इस बेहतरीन फीचर्स का लाभ उठाएं।
WhatsApp Screen Sharing Feature || दरअसल Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने वाट्सअप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब वाट्सअप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। व्हाट्सऐप में आया यह नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स Screen Sharing Feature काफी उपयोगी साबित होगा। वाट्सअप में इस फीचर्स के आने के बाद अब Zoom, Microsoft teams व Google Meet जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को छुट्टी होने वाली है।
आपको बता दें कि वाट्सअप में आया नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर क्रॉस-प्लेटफॉर्म पर ही सपोर्ट करता है। यानी यूजर्स आसानी से वीडियो कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ बेहद ही आसान तरीके से लाइव व्यू स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।
वाट्सअप पर कैसे करें मोबाइल स्क्रीन शेयर?
अगर आप वाट्सअप पर वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन सामने वाले को शेयर करना चाह रहे हैं तो आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। इसके बाद आप जिनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाह रहे हैं उन्हें वीडियो कॉल करें। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर बने कंट्रोल में स्क्रीन शेयर वाला ऑप्शन आपको दिख जाएगा। इस पर टैप करते ही आपके स्मार्टफोन पर एक प्रॉम्प्ट दिखेगा जिससे आपको यह पता चलेगा कि आप WhatsApp पर रिकॉर्डिंग या स्क्रीन शेयर शुरू होने वाला है। इस दौरान आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगे जाएंगे एयर जिन्हें मिलते ही स्क्रीन शेयरिंग सामने वाले को शुरू हो जाएगी। स्क्रीन शेयरिंग रोकने के लिए आपके स्क्रीन पर लाल रंग में बने Stop Sharing बटन पर टैप करते हुए उसे अपनी सुविधा व आवश्यकता के अनुसार रोक सकते हैं।
हालांकि अगर आप अपने लैपटॉप या PC में WhatsApp ऐप इंस्टॉल किए हैं तो अभिया आप वाट्सअप के इस फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें WhatsApp Web के लिए यह फीचर अभी नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News
25 Apr 2024 07:12:34
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...