तेज धमाका हुआ और ढह गया परिषदीय स्कूल का भवन, कारण की जानकारी हुई तो सहम गए लोग

Basic Shiksha News Santkabir Nagar|| संतकबीर नगर जिले के नगर पंचायत बखिरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय मेड़रापार के कमरे में तेज धमाका हुआ और धमाके के साथ विद्यालय का कमरा ढह गया। धमाका इतना तेज था आसपास काफी दूर तक सुनाई दिया। धमके की आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। बखिरा क्षेत्र में नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। एक ठेकेदार बाहर से मजदूर बुलाकर कार्य करा रहा है। मजदूर अमरजीत निवासी पटखौली कुशीनगर ने बताया कि अन्य दर्जन भर मजदूरों के साथ ही वह विद्यालय परिसर में रहते है। और नाली निर्माण का कार्य कर रहे हैं। बताया कि छोटे सिलिंडर पर खाना बना रहा था। इसी बीच गैस रिसाव की वजह से सिलेण्डर भी जलने लगा। सिलेण्डर जलता देख सभी भाग गए। जिसके बाद कुछ ही देर में सिलेण्डर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि स्कूल की छत कमरे के साथ ध्वस्त होकर ढह गई। हालांकि दुर्घटना में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है।
धमाके की सूचना पर सीओ, एसओ व चौकी इंचार्ज बखिरा मौके पर तत्काल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि विद्यालय के कमरे में मजदूरों को रहने के लिए किसनें आदेश दिया। घटना के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
वहीं बीएसए संतकबीर नगर ने मामले को गंभीरता से लेकर प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीईओ से जांच कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है कि आखिर परिषदीय स्कूल में मजदूरों को ठहरने का निर्देश किसनें दिया और किसके आदेश पर मजदूर परिषदीय स्कूल के भवन में राह रहे थे।