Shikshamitra News Up || शिक्षामित्र के बेटे ने किया कुछ ऐसा, अब हर तरफ बढ़ रहा मान
Shikshamitra News Up

Shiksha Mitra Good News Basti Up || देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। नीट परीक्षा को पास करते हुए बस्ती के विशाल ने अपना परचम लहराया है। विशाल के पिता फूलचंद बस्ती जिले के परिषदीय प्राथमिक स्कूल खरहरा जप्ती में शिक्षामित्र पद पर तैनात हैं और बेहद ही सीमित संसाधन में विशाल ने अपने लक्ष्य को हासिल किया। परिणाम आने के बाद के घर मे खुशी का माहौल है।
विशाल ने बताया कि बचपन से मेडिकल के क्षेत्र में जाने की इच्छा थी। इस उपलब्धि को पाने में उसने कड़ी मेहनत की। साथ ही स्कूल की पढ़ाई व कोचिंग और सेल्फ स्टडी तीनों को एक साथ बेहतरीन तरीके से समझने से आज यह सफलता मिली है। कहा कि बेहद अल्प मानदेय में शिक्षामित्र पद पर कार्य करते हुए पिता ने कभी मनोबल कमजोर नहीं होने दिया और आर्थिक संकट झेलते हुए कभी पढ़ाई में पैसों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी।