Shikshamitra News Today || लखनऊ में शिक्षामित्रों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, बड़े आंदोलन की बनी रणनीति
शिक्षामित्र आज की बड़ी खबर

Shiksha Mitra News Lucknow || उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को लखनऊ के दारुल सफा में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुआ। सर्वसम्मति से इस बैठक में एक बड़े आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया। आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। यह बैठक आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेता उमेश पाण्डेय की मौजूदगी में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही संगठन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा आन्दोलन करेगा।
बता दें उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत करीब डेढ़ लाख की संख्या में शिक्षामित्र अपने हक व अधिकार की मांग को लेकर लगातार सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। साल 2017 में समायोजन निरस्त होने के बाद करीब 7 साल का वक्त बीत गया। किन्तु शासन स्तर से लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्रों के मानदेय में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है। महज 10 हजार रुपये के मानदेय पर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्र शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्रों का मानना है कि इस बेहद अल्प मानदेय में परिवार का गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है। बैठक के दौरान भी शिक्षामित्र समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। हालांकि इस बार शिक्षामित्र संगठन भी आर पार के मूड में दिख रहा है। बैठक के दौरान रीना सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षामित्र संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।