अब आ गया Google का नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, WhatsApp की हो गई छुट्टी

Google News: अगर आप ऑनलाइन चैटिंग करते हैं और WhatsApp का यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी भरी न्यूज है। दरअसल Google ने एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लांच किया है। जिसके आने के बाद अब WhatsApp का खेल खत्म हो जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज की इस ऑनलाइन चैटिंग के दुनिया में लोग व्हाट्सएप को सबसे अच्छा ऐप माना रहे हैं। आज के दौर में अगर देखा जाए तो WhatsApp का उपयोग भी हर कोई कर रहा है। ऐसे में गूगल ने अब अपना एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग एप भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का मन बना लिया है। हालांकि google के इस एप्लीकेशन की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि अब इस ऐप के लॉन्च होते ही व्हाट्सएप की छुट्टी हो जाएगी। क्योंकि आपको इस ऐप में अब अनोखी फीचर्स के साथ ही व्हाट्सएप से कुछ ज्यादा ही सेटिंग देखने के लिए मिल जाएगी।
मानना है कि गूगल का यह सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर गूगल मैसेजिंग से सीधे आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ देता है। जिसके कारण आपको अब इसमें मोबाइल टावर के साथ ही किसी भी नेटवर्क की भी आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ने वाली है। इसके साथ गूगल सेटेलाइट मैसेजिंग का यह टूल आपको विभिन्न प्रकार की सुविधा देने वाला है। यह हमेशा आपकी सेटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसके साथ ही इसकी ऑफिशल बीटा वर्जन भी जारी हो चुकी है। ऐसे में google का यह सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर अब WhatsApp की छुट्टी करने वाला है।
Google नें कर दिया WhatsApp का खेल खत्म
जानकारों की माने तो google के इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर ऐप की एंट्री होते ही भारतीय मार्केट में इसका प्रचलन काफी तेजी से बढ़ने वाला है। यह ऐप सीधे व्हाट्सएप पर टक्कर देगा। हालांकि अब इस ऐप के आने के बाद वाट्सअप अपने फीचर्स में कितना कुछ परिवर्तन करता है यह तो समय ही बताएगा। किन्तु अभी तो फिलहाल google के इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की बात करें तो लोगों को यह लग रहा है कि गूगल इस ऐप में वाट्सअप से कहीं कुछ ज्यादा फीचर्स उपलब्ध करवाने जा रहा है जो कि भारतीय यूजर्स को काफी रिझायेगा और google के इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर तरफ आकर्षित करेगा।
फिलहाल गूगल की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल google का सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर एंड्रॉयड 15 से पहले लांच नहीं किया जाएगा। अभी इस ऐप की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। टेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इसे भारतीय मार्केट में जारी कर दिया जाएगा। गूगल के जिस एप्लिकेशन में नई नई सुबिधायें उपलब्ध रहेंगी और आपको इसमें मैसेज रिप्लाई करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता भी नही पड़ेगी क्योकि यह सीधे आपके सेटलाइट से कनेक्ट होगा।