Crime Story || शादीशुदा युवक ने प्रेमिका की मांग भरी फिर दोनों ने उठाया खौफनाक कदम
Hindi Crime Story

Ambedkar Nagar, Up News || यूपी के अम्बेडकर नगर जिले में स्थित डॉ. अंबेडकर राजकीय उद्यान में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों ने मरने से पहले शादी की। बाकायदा प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों नें जहर खा लिया। जिसके बाद प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका ने इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा में दम तोड़ दिया। प्रेमी अम्बेडकर नगर जिले का निवासी है जबकि प्रेमिका अयोध्या जिले के पूरा बाजार की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लारपुर के मजरे बक्कसपुर गांव निवासी सूरज वर्मा शादीशुदा है। सोशल साइड इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात अयोध्या जिले की एक लड़की से होती है। अक्सर दोनों बातें करना शुरू कर देते हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो जाता है। वृहस्पतिवार को दोनों जिले के डॉ. अंबेडकर राजकीय उद्यान में एकदूजे से मिलने के लिए आए थे। पहले शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और फिर अचानक दोनों ने उद्यान में ही जहर खा लिया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो अकबरपुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सूरज वर्मा की मौत हो गई थी हालांकि लड़की बेहोशी के हालत में थी। वहीं दोनों को पुलिस तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय सूरज वर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि लड़की का इलाज चल रहा था किंतु देर शाम इलाज के दौरान प्रेमिका की भी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी घर वालों की दी तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था। सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक सूरज वर्मा अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। युवक की मौत पर माता गुलाबा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दिल्ली में मौजूद मृतक की पत्नी सरिता समेत दोनों बेटियों को इस घटना का यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसके पिता अब इस दुनियां में नहीं रहे।
लोगों ने बताया कि सूरज वर्मा की दो लड़कियां हैं। सूरज दिल्ली में चाय की दुकान चलाकर गुजरा करता है। गर्मी की छुट्टी में परिवार के साथ गांव आया था। अभी दो दिन पहले ही उसने अपनी पत्नी और बच्चों को दिल्ली भेजा था। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इंस्टाग्राम पर शादीशुदा सूरज को हुआ था प्यार
शोशल साइड इंस्ट्राग्राम के जरिये सूरज वर्मा की उस लड़की से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान सूरज की उस लड़की से धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ गई और वह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि किस कारण से दोनों ने जहर खाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।