BJP Office Monkey Salary || यहां BJP कार्यालय में लंगूर को मिली नौकरी || एक दिन के मिलते हैं पूरे एक हजार
BJP Office Monkey Salary
BJP Office Monkey Salary || अगर हम कहें कि क्या एक बंदर भी नौकरी कर सकता हैं? क्या एक बंदर को नौकरी के नाम पर मोटी सैलरी भी मिल सकती है? जी हां यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, किन्तु यह बात सोलह आने सच है। दरअसल बस्ती जिले में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए काले मुंह वाले एक लंगूर जिसका नाम मंगल सिंह है उसे बुलाया गया है जिसके एवज में उसे मोटी सेलरी भी दी जाएगी।
लंगूर मंगल सिंह की अगर बात करें तो यह अपने तेजतर्रार स्वभाव और पैनी नजर के लिए विशेष तौर पर प्रसिद्ध है। हुआ यूं कि बस्ती जिले में भाजपा कार्यलय पर लाल मुह वाले बंदरों के आतंक से लोग परेशान थे ऐसे में उन बंदरों से सुरक्षा के लिए हरियाणा से एक विशेष बुलावा भेजकर लंगूर मंगल सिंह को बुलाया गया है।
मंगल सिंग का काम बीजेपी कार्यालय में आने वाले लाल मुंह वाले बंदरो के आतंक से सुरक्षा करना है। मानना है कि मंगल देखने में तो बिल्कुल अन्य बंदरों की तरह ही है किन्तु खास बात यह है कि वह बिल्कुल ट्रेंड है और उसकी पैनी नजर से कोई भी बंदर बच नहीं सकता। मंगल सिंह पलक झपकते ही लाल मुह वाले बंदरों को बीजेपी कार्यालय से बाहर कर देता है।
दरअसल बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने मालवीय रोड पर केंद्रीय चुनाव कार्यालय को स्थापित कर रखा है। कार्यालय खुलते ही भाजपा नेताओं का यहां आनाजाना शुरू हो जाता है। ऐसे में दफ्तर खुलने के बाद लाल मुंह वाले बंदरो ने कार्यालय पर हुडदंग मचाना शुरू कर दिया जिससे बीजेपी नेता बंदरों के आतंक से आजिज आ गए। ऐसे में इस समस्या से निजात के लिए मंगल सिंह को स्पेशली हरियाणा से बुलाया गया और उसकी ड्यूटी भाजपा कार्यालय पर लगाई गई। जिसके एवज में मंगल सिंह को रोजाना मजदूरी के तौर पर एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। मंगल सिंह का काम दिन भर बीजेपी कार्यालय के चारों तरफ बैठकर लाल मुंह वाले बंदरों को देखते ही उन्हें खदेड़ देना है।
अगर हम बात करें तो मंगल सिंह नाम का यह लंगूर कोई आम बंदर नहीं है। उसके अंदर की क्षमता को देखकर बीते कुछ दिन पहले अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए भी ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके बदले मंगल को कुछ दिन के 10 हजार रुपए मिले थे। मंगल के केयर टेकर बताते हैं कि वह पिछले 5 साल से मंगल को साथ लेकर रहता है और जहां भी जाते हैं परिवार को भी लेकर जाते हैं जिससे मंगल की देखरेख में किसी तरह की असुविधा न हो।
About The Author
अगर हम कहें कि क्या एक बंदर भी नौकरी कर सकता हैं? क्या एक बंदर को नौकरी के नाम पर मोटी सैलरी भी मिल सकती है? जी हां यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, किन्तु यह बात सोलह आने सच है। दरअसल बस्ती जिले में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए काले मुंह वाले एक लंगूर जिसका नाम मंगल सिंह है उसे बुलाया गया है जिसके एवज में उसे मोटी सेलरी भी दी जाएगी।