सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बस्तीI नदी का जलस्तर अयोध्या में रविवार को शाम करीब पांच बजे तक 92.750 पर स्थिर रहा । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार अपस्ट्रीम में बढ़ रही नदी के चलते जलस्तर में बृद्धि होने की सूचना है । नदी खतरे के निशान से दो सेमी ऊपर बह रही है नदी तटबंध विहीन गांव के लिये समस्या बनी हुयी है जलस्तर में वृद्धि की सूचना से बाढ़ का संकट गहराने लगा है । वहीं प्रशासन का कहना है कि बाढ़ के संकट से निपटने की पूरी तैयारी है । वहीं बाढ़ खण्ड बिभाग हो रही कटान वाली जगहों को बोरी में मिट्टी व रोडा डाल कर ढ़कने का काम कर रहा है ।जलस्तर बढ़ने से सरयू नदी का पानी नदी के किनारे बसे गावों के रास्तों पर फैलने लगा है ।भरथापुर से बाघानाला व फूलडीह को जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने से रास्ता बंद हो गया है । वहीं शनिवार के कटान प्रभावित जगह पर बाढ़ खण्ड द्वारा कटान रोधी कार्य कराये गये । बाघानाला भरथापुर में बनाये गये कटर नदी के पानी में डूबे हुये हैं जो कभी भी धारा में विलीन हो सकते हैं ।गांव के ननकू सिंह , दयानाथ , मंगल प्रसाद,राजेन्द्र,जितेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल हुयी कटान में बोरिंग , कुआं , खेत व बाग नदी में समाहित हो गये थे वहीं खड़ंजा कटान की जद में है यदि बनाये कटर बेकार हो गये तब यहां की स्थित और भयावाह हो जायेगी ।वहीं कल्यानपुर से बाढ़ खण्ड नदारद है। प्रशासन द्वारा हेमंत पाण्डेय का घर सील किये करीब एक सप्ताह बीतने के है पर बाढ़ खण्ड द्वारा एक दिन काम कराने के बाद काम बंद कर दिया । पीड़ित का कहना है कि कब तक हम सब दूसरे के घर में रहेंगे प्रशासन ने डैम्पनर बनवाने के लिए 1 सप्ताह का समय लिया था पर बाढ खण्ड द्वारा उस हिसाब से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है ऐसे में घर कब तक सील रहेगा ।हमारा परिवार व बच्चे परेशान हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
About The Author
बस्तीI नदी का जलस्तर अयोध्या में रविवार को शाम करीब पांच बजे तक 92.750 पर…