दो समुदायों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर,10 हिरासत में

अंबेडकरनगर– गोवंशो के काटे जाने को लेकर छिड़ी बहस के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए,दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटे आई।मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत मंसूरगंज गांव का है। जहां बुधवार की देर शाम गोवंशो के काटे जाने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले गांव में घंटों अराजकता की स्थिति बनी रही।बताया जाता है कि इस दौरान स्थानीय पुलिस के सीयूजी नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया। सूचना के बाद विलंब से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है। मामले में एक पक्ष के शैलेंद्र पांडे की तहरीर पर रईस,तईस, औरंगजेब मकसूद के विरुद्ध बलवा मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है वहीं दूसरे पक्ष के औरंगजेब की तहरीर पर सुरेंद्र जितेंद्र वाह आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत 10 लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।
About The Author
अंबेडकरनगर– गोवंशो के काटे जाने को लेकर छिड़ी बहस के बाद दो पक्ष आपस में…