Crime Story: चाची के साथ बिना कपड़ों के बिस्तर पर था भतीजा, चाचा की पड़ गई नजर..

Crime Story: एक महिला का अपने ही भतीजे पर दिल आ जाता है। फिर महिला और उसका भतीजा अक्सर चोरी-छिपे मिलने लगते हैं। चाची और भतीजे के बीच जब प्यार परवान चढ़ता है तो दोनों अक्सर मौका देख घर में ही विस्तार पर अवैध संबंध बनाते। समय आगे बढ़ता है और अब दोनों एक दूसरे से बिना मिले रह नहीं पाते हैं। अक्सर मौक़ा मिलते ही चाची के कमरे में भतीजा पहुंचता और जवान चाची की वासनाओं की पूर्ति के लिए हम विस्तार होता। किन्तु कहा गया है कि अवैध संबंधों का अंत तो निश्चित ही है। और एक दिन कुछ ऐसा ही होता है। जब चाची और भतीजा कमरे में बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में एक दूसरे के आगोस में होते हैं। अवैध सम्बन्ध बना रहे होते हैं तभी युवक के चाचा यानी महिला का पति पहुँच जाता है और अपनी पत्नी को भतीजे के साथ बंद कमरे में नग्न अवस्था में बिस्तर पर एक दूसरे के साथ लिपटा देख लेता है। फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन आपके पैरों तले से जमीन खिसक जायेगी।
आज की यह जो सच्ची घटना आपको बताने जा रहे है यह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की। दरअसल मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में राजीव कश्यप नाम का एक व्यक्ति रहता है वह हलवाई का कार्य करता है। राजीव का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत के पास मिलता है। घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है और पुलिस मामले में राजीव कुमार के भाई पदम सिंह के तहरीर पर केस दर्ज कर हर पहलुओं पर जाँच शुरू करती है। जांच के दौरन पुलिस ने मोबाइल सीडीआर आदि खंगालना शुरू किया तो शक की सुई राजीव कुमार के भतीजे सुशील कुमार पर गई। जिसके बाद सुशील कुमार और उसके एक दोस्त गौरव शर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई से पूछताछ शुरू करती है। तो भतीजा सुशील कुमार ने अपना जुर्म काबूल कर लिया और पुलिस के सामने अवैध संबंधो से लेकर जमकर खेले गए खूनी खेल की कहानी अपने ही जुबान से बयां कर डाली।
आरोपी सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका चाची से अवैध संबंध था। वह अक्सर चोरी छिपे घर में ही मिलते थे और अवैध संबंध बनाते थे। अवैध संबंधों के बारे में चाचा राजीव को पता चल गया था। एक माह पूर्व राजीव कुमार ने अपनी पत्नी को भतीजे सुशील के साथ जब पकड़ लिया उस वक्त दोनों की पिटाई भी कर दी। बाद में सशील नें अपने दोस्त गौरव शर्मा के साथ मिलकर राजीव कुमार की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि पुलिस के पूछताछ में बताया सुशील ने बताया कि उसने चाचा की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। सुशील कहता है कि वह अपने चाची से प्यार करने लगा था और दोनों में अवैध संबंध बन गए थे। चाचा के द्वारा पिटाई से आहत होकर उसने गांव के रहने वाले एक पैथोलॉजी में काम करने वाले अपने दोस्त गौरव से मिलकर हत्या का प्लान बनाता है। 6 फरवरी 2023 को चाचा राजीव और फूफा राजेश कुमार गांव में शराब पीकर घूम रहे थे मौका देख सुशील शाम करीब सात बजे गौरव की दुकान पर पहुंचता है और कहता है कि तुम मेरे चाचा को शराब के बहाने जंगल में ले जाओ।
साढ़े सात बजे का वक्त गौरव ने कॉल करके राजीव कुमार को गांव के बाहर खेतों के पास बुलाता है। गन्ने के खेत में सुशील पहले से छिपा होता है। इसके बाद गौरव ने राजीव का मुंह और गला दबा देता है और इसी दौरान सुशील ने हथौड़े से से चाचा के माथे पर ताबड़तोड़ वार कर देता है। घायल राजीव जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है। किसी को शक न हो इस लिए चाचा की मोबाइल पास के ही एक स्कूल के पीछे ले जाकर फेंक देता है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दरअसल किसी नें नहीं सोचा था कि जिस व्यक्ति ने भाई की हत्या के मामले में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की थी वास्तव में उसी का अपना बेटा कातिल निकलेगा अब यह वाकया सुन हर कोई दंग रह गया।
इस कहानी को सुनाने का उद्देशय किसी को परेशान करना नहीं है, किसी का दिल दुखाना नहीं है। बल्कि आपको सचेत करना है, आपको बताना है कि वास्तव में अवैध संबंधो का जो अंत होता है वह बेहद हो खराब होता है। चंद समय की वासना को शांत करने व रंगरलियां मानाने के लिए सुशील ने चाची के साथ अवैध संबंध बनाये और कहानी का अंत उसे अपराधी बना देता अपने ही चाचा के साथ खूनी खेल और फिर सलाखों के पीछे पहुँच जाता है। अब सायद आजीवन उसे जेल की चक्की ही पिसनी पड़े। आप इस कहानी के बारे में क्या सोचते हैं कॉमेंट में आपके जबाब का इन्तजार रहेगा।