हिंदू जागरण मंच राष्ट्र समाज के प्रति समर्पित संगठन: राकेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष

धनघटा, संतकबीर नगर। मंगलवार को धनघटा थाना क्षेत्र के कुरमौल ग्राम सभा में हिंदू जागरण मंच की एक आवश्यक बैठक हुई । बैठक में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्र रक्षक रूप में शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश पाठक ने कहा कि हिंदू जागरण मंच देश, समाज, राष्ट्र को समर्पित संगठन है। यह संगठन राष्ट्र के हित के चिंतन में सदैव लगा रहता है । राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखते हुए संगठन लगातार अपने संगठन विस्तार पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में कुरमौल ग्राम सभा में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्र रक्षक रूप में शपथ ली। प्रदेश अध्यक्ष ने सब को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दिनेश कसौधन, ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी, सुरेश कसौधन, गिरिजेश, सरयू महाराज, दिनेश पांडे, अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद मौर्या पूर्व ग्राम प्रधान, दुर्गेश, प्रद्युमन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।