राम जानकी मार्ग निर्माण रोक किसानों ने किया मुआवजे की माँग

पौली, सन्तकबीरनगर। पौली ब्लाक क्षेत्र के बस्ती बार्डर से संतकबीरनगर जनपद मे राम जानकी मार्ग परसा में एन एच विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को किसानों ने शनिवार को रोक दिया। मुआवजे की माँग पत्र सौपते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया ।जिसमे उप जिलाधिकारी धनघटा को ज्ञापन सौंपते हुए किसान रफीक, जलालुद्दीन सेख,अतिमुल्लाह, शकील अहमद, हरिश्चंद, बाबूलाल,राम नयन, राम मूरत, रामप्रसाद कलीम सहित तमाम किसानों का कहना है कि बिना मुकदमा निस्तारण व बिना अवार्ड घोषणा किए एन एच विभाग अनाधिकृत रूप से हम किसानों के निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य कराया जाना हम किसानों के साथ अन्याय है। किसानों ने बताया कि गाटा न0581,583,622,623,93,168,आदि हम किसानों की खतौनी में भूमिधरी के रूप में दर्ज है। एन एच विभाग बिना मुआवजा दिए हम किसानों की भूमि हड़प करना चाहता है। जो हम किसानों के साथ अन्याय है। किसान उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए न्याय की मांग की है।
मौके पर पहुंचे इसक्युटिव इन्जीनियर अमित ने बताया कि पहले से मामला जानकारी मे नही था यदि ऐसा है जो आप लोग कह रहे है तो पता कराकर आप लोगो के हक को दिलाया जाएगा ।
जबकि किसानों का कहना है कि पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा राम जानकी मार्ग निर्माण कार्य कराया जा रहा था तो किसानों द्वारा निर्माण कार्य रोका गया था जिस पर अधिकारियों ने मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया तो किसानों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जो मामला 40 वर्ष पूर्व से लंबित है दोबारा एन एच के लोग धोखाधड़ी से निर्माण करना चाह रहे हैं बिना किसी टेंडर प्रकाशन का काम किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है हम किसानों के भूमि का मुआवजा यदि नहीं दिया जाता है तो अपूर्ण क्षति होगी।