विद्यालयों में प्रायोजित विवाद खड़ाकर आपस में लड़ा रहे डीआईओएस: संजय द्विवेदी

-माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
संतकबीरनगर। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार से आहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे शिक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर गम्भीर आरोप लगाए। धरनारत शिक्षकों ने जिलाधिकारी को 18 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर उनके साथ सम्मिलित वार्ता कराए जाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष / मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी व संचालन जिला मंत्री गिरिजानन्द यादव ने किया। धरने में मेंहदावल, धनघटा व खलीलाबाद तहसील के सैकड़ों शिक्षक ने प्रतिभाग किया।
मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक राजनीति के इतिहास में इतना भ्रष्ट अधिकारी नही देखा। जिला विद्यालय निरीक्षक आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। शिक्षक संगठनों द्वारा उठायी जा रही समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। आर्थिक लाभ के चक्कर में विद्यालयों में प्रायोजित विवाद खड़ाकर आपस में लड़ा रहे हैं।जिलाधिकारी को सम्बोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षकों ने उमरिया बाजार आदर्श इण्टर कालेज, उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य का प्रकरण, सीताराम इण्टर कालेज सिरसी में प्रवक्ता विन्ध्याचल सिंह का प्रकरण, राष्ट्रीय इंटर कालेज पारस नगर बेलहर में प्रधानाचार्य का प्रकरण व लिपिक की नियुक्ति में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बावजूद भी प्रभावी कार्यवाही ना करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। सिरसी में महेश राम पूर्व प्रधानाचार्य/प्रवक्ता का विवाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद कार्यवाहक प्रधानाचार्य को वेतन भुगतान का आदेश निर्गत कर दिया गया है।
ज्ञापन में उदयभान सिंह पूर्व प्रधानाचार्य/प्रवक्ता हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद, अरूंधती प्रधानाचार्य पीबी बालिका इण्टर कालेज खलीलाबाद के प्रायोजित उत्पीड़न का मामला उठाया गया। दीप्तिमान (मृतक शिक्षक) औद्योगिक पाल इण्टर कालेज हरिहरपुर के पेंशन व एलआईसी सहित अन्य देयकों का भुगतान करने, पीबी बालिका इण्टर कालेज खलीलाबाद में लिपिक पद पर की गयी अनियमित नियुक्ति का भी मामला उठाया गया। एनपीएस से संबंधित भ्रामक सूचना दी जा रही है। पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एसीपी व तदर्थ प्रधानाचार्यो के वेतन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण नही किया जा रहा है।
ज्ञापन में वर्ष 2019 व 2020 में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करने व बस्ती व सिद्धार्थनगर कोषागार में जमा जीपीएफ की धनराशि व्याज सहित वापस लाने का मामला भी उठाया गया। सेवानिवृत्त पूल शिक्षकों की नियुक्ति, नवीनीकरण व वेतन भुगतान का मामला उठाया गया।
ज्ञापन में वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय का मामला व शिक्षक-शिक्षणेत्तकर कर्मचारियों के बकाया एरियर का भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। जनपद के 34 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करायी जाय।
धरने को प्रान्तीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, महेशराम, श्रीराम मौर्या, विनय कुमार चैधरी, व्रजेश पांडेय,मनीराम चौधरी, प्रवीण त्रिपाठी, लाल चन्द यादव, दिनेश चौहान, राम कुबेर मौर्या, संतोष सिंह सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। धरने में विन्ध्याचल सिंह, जयचन्द्र यादव, विजय यादव, गोपालजी सिंह, विनोद चैरसिया, भूपेन्द्र कुमार, महेश्वर सिंह, राम नरायन पाण्डेय, जय प्रकाश गौतम, राघवेन्द्र द्विवेदी, अभय शंकर शुक्ला, जितेन्द्र कुमार, हरिकेश बहादुर यादव, बृजेश कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद, रणविजय सिंह, राहुल कुमार, मंगला प्रसाद, अफजल खान, संत मोहन त्रिपाठी, अरशद जलाल, मन्तोष कुमार मौर्या, कमर आलम, त्रिपुरी नाथ पाण्डेय, अनिल चैधरी, अतीक अहमद, परवेज अख्तर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
डीएम ने एडीएम के नेतृत्व में समिति का गठन किया
सन्तकबीरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ के 18 सूत्रीय मांगों पर वार्ता करने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एडीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। यह समिति शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से वार्ता करेगी, और समस्याओं का हल निकालकर जिलाधिकारि को अवगत कराएंगे।
About The Author
-माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया संतकबीरनगर। बुधवार को…