प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पर आज से संचालित होंगी सभी सेवाएं

कुदरहा, बस्ती। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर पहुंचे सीएमओ व डिप्टी सीएमओ ने केन्द्र पर सील ताले को खोलवाकर ओ पी डी, प्रसव व टीकाकरण शुरू कराने के निर्देश दिये।
एक सप्ताह पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट को सील कर कर्मचारियों को क्वारन्टीन कर दिया गया था। और अट्ठाईस स्वास्थ्य कर्मियों का स्वाब सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया था। जिसमें सभी कर्मियो का रिपोर्ट निगेटिव आया। इसके पश्चात सीएमओ डॉ जे पी त्रिपाठी और डिप्टी सीएमओ डॉ सी एल कन्नौजिया टीम के साथ पहुँचे और मुख्य गेट का ताला खोलवाकर बुधवार से ओ पी डी शुरू करने का निर्देश दिये। साथ ही साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आफताब रजा को अस्पताल परिसर व सभी कक्षाओं का सैनिटाइजर रिंग कराने के निर्देश दिए।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर पहुंचे सीएमओ व डिप्टी सीएमओ ने…