श्रीरामजानकी मन्दिर कलवारी में नौ दिवसीय श्रीरामकथा दो जनवरी से

कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड बहादुरपुर के कलवारी गाँव स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर परिसर मे मन्दिर के महन्त बाबा राजदेव दास जी महाराज के संरक्षण में श्रीराम महायज्ञ एवं नौ दिवसीय सरस संगीतमयी श्रीरामकथा व श्रीरामलीला का मंचन दो जनवरी से दस जनवरी तक होगा। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तीन दिवसीय श्रीसीताराम नाम संकीर्तन चल रहा है।
कार्यक्रम संयोजक राघव दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीरामकथा की अमृत वर्षा अयोध्या धाम के कथा वाचक बाल संत अमन शास्त्री जी महाराज करेगें। अयोध्या के कलाकारों द्वारा दिव्य रामलीला का मंचन होगा। श्रीराम महायज्ञ का शुभारम्भ दो जनवरी को प्रातः नौ बजे यज्ञ स्थल से सरयू नदी के माझा खुर्द घाट तक कलश यात्रा निकाल कर किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से कार्यक्रम मे भाग लेने के साथ ही सहयोग करने का आग्रह किया है।