सांसद खेल महाकुंभ बहादुरपुर में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड बहादुरपुर स्थित झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप पहुंची बीडी ग्लोबल एकेडमी की प्रधानाचार्या रंजना घोस और अगौना की प्रधानाचार्या प्रमिला सिंह खेल परिसर में पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। और कहा कि गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल महाकुंभ एक अच्छा माध्यम है। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का परचम लहराएंगे। खेलने का मौका मिल सके। और जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
सांसद खेल महाकुम्भ के प्रभारी ब्रह्मदेव यादव देवा एवं संयोजक श्रुति कुमार अग्रहरि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापक और प्रधानाचार्य के योगदान की सराहना करते हुए कृतज्ञता व्यक्त किया।
सांसद खेल महाकुंभ में खेल के दूसरे दिन बालक और बालिका वर्ग ने 100 और 800 मीटर दौड़ के अलावा कबड्डी और क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता में भाग लिया। कपिल सीनियर वर्ग 800 मीटर में प्रथम स्थान, प्रमोद सोनकर जूनियर वर्ग 800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम पाल 800 मीटर जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान, रजनी रावत जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र दूबे, खेल शिक्षक माता प्रसाद त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, राम तौल शुक्ला, संकठा सिंह, रमेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह, विनोद पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ी सम्मिलित रहे।