सांसद हरीश द्विवेदी ने बहादुरपुर में खेल महाकुम्भ को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा

कलवारी, बस्ती। आगामी दिसंबर माह में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी को लेकर विकास खण्ड बहादुरपुर स्थित झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी परिसर में सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे की अध्यक्षता में और सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को कार्ययोजना की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, खेल को सही ढंग से संचालित करने वाले पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जाय। उन्होंने 03 से 10 दिसम्बर तक होने वाले खेल प्रतियोगिता में जिम्मेदार पदाधिकारियों से कंट्रोल रूम, रजिस्ट्रेशन, मंच, माइक, ग्राउंड सुरक्षा, जल प्रबन्धन, मीडिया, सोशल मीडिया, यातायात, चिकित्सा, साफ सफाई, अतिथि आगमन हेतु बातचीत कर समीक्षा की। वहीं क्रिकेट, खो खो, कबड्ड़ी, वॉलीवाल, दौड़ जैसे प्रत्येक खेल के लिए खेल संयोजकों से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे, नगर पंचायत नगर बाजार के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह, खेल प्रभारी ब्रम्हदेव यादव देवा व संयोजक के अलावा खेल से जुड़े लोगों के साथ सांसद हरीश द्विवेदी ने कलवारी स्थित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया।
खेल प्रभारी ब्रम्हदेव यादव देवा ने कहा कि खेल महाकुम्भ में प्रतियोगियों का रजिस्ट्रेशन 18 से 30 नवम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे। साथ ही ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दौड़, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, खो - खो, हैंडबॉल, ऊंची कूद, शतरंज, हांकी, जूडो, फुटबॉल, कैरम, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्षेपण, वालीवाल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ब्लॉक स्तर से तैयार टॉप टेन खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। विकास खण्ड बहादुरपुर में सांसद खेल महाकुंभ का सेमीफाइनल 03 से 10 दिसम्बर तक खेला जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी, राम सुन्दर दूबे, राकेश पाण्डेय, अजय ओझा, सुरेश सिंह, संकठा सिंह, दिलीप शर्मा, बबलू पाण्डेय, आशीष सिंह, आदित्य मिश्र, अरविंद पाण्डेय, राजीव मिश्र, प्रेम प्रकाश चौधरी, विनोद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।