सांसद खेल महाकुम्भ बहादुरपुर के प्रमोशनल क्रिकेट मैच में कर्मचारी विजेता और नेता पक्ष बने उपविजेता

कलवारी। झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इण्टर कालेज परिसर कलवारी में शनिवार को बहादुरपुर ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में नेता बनाम कर्मचारी प्रमोशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर ओपेनिंग बल्लेबाजी करने का अवसर कर्मचारी संवर्ग को मिला। मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। मैच का कमेंट्री खेल महाकुम्भ के प्रभारी ब्रम्हदेव यादव देवा ने किया। नेता संवर्ग का नेतृत्व शैलेन्द्र दुबे और कर्मचारी संवर्ग का नेतृत्व प्रभारी बीडीओ सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने किया। अंपायर का कार्य अनिल यादव ने किया। 12 ओवर के इस मैच में कर्मचारी संवर्ग ने नेता पक्ष को 108 रन का लक्ष्य दिया। नेता पक्ष ने 97 रन बनाया। इस प्रकार कर्मचारी पक्ष विजेता और नेता पक्ष उपविजेता घोषित किए गए। पूरे मैच के दौरान क्रमशः कुलदीप यादव, विजय यादव, माता प्रसाद ओझा और राम अशीष दुबे का का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, राकेश पाण्डेय, अजय ओझा, अनुराग दूबे, आनन्द तिवारी, संकठा सिंह, दिलीप शर्मा, आदित्य मिश्र, नीरज सिंह, राम तौल शुक्ल सहित बड़ी संख्या के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा क्षेत्रीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे।