कड़ाके की ठंड में अलाव के सहारे कट रही लोगो की दिनचर्या

प्रशासन की तरफ से अभी तक नहीं हुई है अलाव की व्यवस्था
कलवारी, बस्ती। पिछले एक सप्ताह से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जमकर बर्फबारी के कारण इसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्र में चल रही पछुआ हवाओ के कारण कमर तोड़ ठंड पड़ रही है। जिससे आम जनमानस की दिनचर्या अलाव के सहारे कट रही है। शीतलहर और कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है। इस वजह से सड़क यातायात पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
रविवार को सुबह से ही इलाके के कलवारी, चकदहा, धनौवाँ, मनौवाँ, पाऊं सहित कुदरहा व बहादुरपुर क्षेत्र के अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। मैदानी क्षेत्रों में चल रही पछुआ हवाओ के कारण लोग कड़ाके की ठंड में पूरे दिन ठिठुरे रहे। ठंड इतना तेज पड़ रहा कि लोग रजाई से बाहर नही निकलना चाह रहे हैं। अगर निकल भी रहे हैं तो सीधे अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

देर शाम तक सूर्य देवता के दर्शन नही होने सें लोगो को ठंड से राहत नही मिली। पाऊँ कस्बे में अलाव ताप रहे हरिशंकर दूबे, हरिओम पाण्डेय, भागवत दुबे, प्रदीप शुक्ला, मनोज दूबे, पवन दूबे, आदित्य, अंकित गुप्ता आदि लोगो ने बताया कि अभी तक प्रशासन के तरफ से अलाव की ब्यवस्था नही हुई है। स्थानीय लोगो की मदद से अलाव का ब्यवस्था कराया गया है। जहाँ पर दुकानदारों के साथ साथ राहगीरो को भी अलाव तापने का मौका मिल जाता है। और कुछ समय अलाव सेंकने के बाद राहगीर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं।