सुअरहा के दर्जनों लोगों ने कोटेदार की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी बस्ती से लगाई गुहार

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुअरहा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों ने राशन वितरण में कोटेदार द्वारा अनियमितता किये जाने, कार्ड धारकों को पाँच किलो अनाज कम देने तथा प्रत्येक कार्ड धारक से जबरन 20 रुपया अधिक वसूल किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, जिला आपूर्ति कार्यालय और तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर कोटेदार द्वारा किये जा रहे अनियमितता की जाँच कर कोटेदार को हटाये जाने की मांग किया ।
बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत सुअरहा के मसीहुद्दीन, जोखू , लवकुश, पिपरा देवी, राम अजोर, अर्चना देवी, रवीद्र कुमार, विश्वनाथ, झिनकान, रामसूरत आदि दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी बस्ती, जिलापूर्ति कार्यायल और तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कोटेदार रफीउद्दीन द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक से पाँच किलो राशन कम देने और निर्धारित मूल्य से बीस रुपया अधिक वसूल करने और कार्ड धारकों से कोटेदार द्वारा जबरन अंगूठा लगवा कर राशन न देने का आरोप लगाया हैं। कोटेदार का विरोध करने पर कोटेदार द्वारा राशन कार्ड कटवा देने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिए पत्र में लिखा है कि कोटेदार के एक अरसा पूर्व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने से कार्ड धारको में भय व्याप्त है। कोटेदार द्वारा कोटा चयन के समय भी गंभीर अनियमितता की गई और आपराधिक मुकदमों को स्थानीय थाना पर पंजीकृत होने व सक्षम न्यायालय के समक्ष मुकदमों के विचारण के तथ्य को कपट पूर्ण ढंग से कोटा चयन समिति के समक्ष छिपाकर बिना चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए ही कोटा प्राप्त किया गया है। इन सभी विषयों पर जाँच कर कोटेदार के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।
इस सम्बन्ध में कोटेदार रफीउद्दीन ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 85 रुपये में 35 किलो राशन दिया जाता हैं और पत्रगृहस्त कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो चावल 2 किलो गेहूँ दिया जाता हैं।