परिवार नियोजन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वन पर बीसीपीएम शिव भूषण श्रीवास्तव हुए सम्मानित

कलवारी, बस्ती। स्वास्थ्य विभाग में सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं परिवार नियोजन, आयुष्मान योजना सहित अन्य कार्यक्रमो के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीसीपीएम बहादुरपुर शिव भूषण श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा0 नीरज पांडेय की अध्यक्षता व सीएमओ डा0 रमाशंकर दुबे की मौजूदगी में बीसीपीएम शिवभूषण श्रीवास्तव को प्रसस्ति पत्र दिया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर निदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में पीएचसी व सीएचसी की टीम कार्य करती है। उसको सही मार्ग दर्शन देकर बीसीपीएम बहादुरपुर ने बेहतर परिणाम दिया है।
चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ रमा शंकर दूबे ने कहा कि यद्यपि कार्यो की सफलता पूरे टीम की सफलता होती है। किन्तु सम्मान टीम को लीड करने वाले को ही मिलता है। बीसीपीएम ने अपनी टीम से अच्छा परिणाम प्राप्त किया।
सम्मान मिलने पर बीसीपीएम शिवभूषण श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी बहादुरपुर डा0 पवन वर्मा व डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल के मार्ग दर्शन का प्रभाव है कि अच्छा परिणाम मिला।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए के वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश पाण्डेय, जिला लेखा प्रबन्धक एस आर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे।