Basic Shiksha News Basti Up || परिषदीय स्कूल में रसोइया नवीनीकरण अब बिना साक्ष्य नहीं रोक पाएगी समिति

Basic Shiksha News Basti Up || बस्ती जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत रसोइया के लिए एक अच्छी खबर है। डीएम के इस निर्णय का लाभ अब जनपद में कार्यरत रसोइयों को सीधे मिलेगा। दरअसल परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत मध्याह्न भोजन पकाने के लिए रसोइयों का नए शिक्षा सत्र में नवीनीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। बस्ती डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी करते हुए जनपद के एमडीएम योजना से आच्छादित स्कूलों में रसोइया चयन समिति स्तर से वर्तमान सत्र के लिए रसोइया चयन या नवीनीकरण की प्रक्रिया 27 जून तक अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है।
पत्र के माध्यम से कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों की छात्र संख्या के आधार पर ही मानक के अनुसार रसोइयों का चयन किया जाए। इसके साथ ही रसोइयों का नवीनीकरण भी तभी रोका जाए जब नवीनीकरण रोकने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हों। कहा गया है कि चयन समिति स्तर से रसोइया के वर्ष भर के कार्यों से असंतुष्ट होने की स्थिति में नवीन रसोइयों का चयन किया जाएगा। रसोइया के कार्य से असंतुष्ट होने की स्थिति में संबंधित रसोइया को ग्राम पंचायत समिति या वार्ड समिति स्तर से समय-समय पर लिखित एवं सकारण चेतावनी या नोटिस निर्गत किया जाना अनिवार्य होगा। सुसंगत साक्ष्य आदि उपलब्ध कराए जाने के बाद लगाए गए आरोपों के सिद्ध होने की स्थिति में ही रसोइया के सेवाओं को असंतोषजनक समझा जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर सेवा को असंतोषजनक नहीं समझा जाएगा।
जनपद के परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों की कितनी है संख्या
बस्ती जिले के 2074 परिषदीय स्कूलों में कुल 5321 रसोइयों की तैनाती है। जो परिषदीय स्कूल में नामांकित छात्रों को मध्याह्न भोजन देने का कार्य करती हैं। वर्तमान शैक्षिक सत्र में ग्रीष्मावकाश के बाद 25 जून यानी कल परिषदीय स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में जिले में कुल 5321 रसोइयों का नवीनीकरण होना है और विद्यालय में छात्र संख्या के अनुसार इनका नवीनीकरण होना व नवीनीकरण रोकने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है। अब ऐसे में जिन परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या में परिवर्तन हुआ है। वहां मानक अनुसार रसोइयों की संख्या में भी परिवर्तन होना स्वाभाविक है।
कितने छात्र पर कितनी रसोइयों का होगा चयन
परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पकाने के लिए प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र के दौरान रसोइयों की नियुक्ति व नवीनीकरण होता है। ऐसे में रसोइयों की नियुक्ति विद्यालय में छात्र संख्या के आधार पर ही होती है। जिन परिषदीय विद्यालयों में 25 विद्यार्थी नामांकित हैं वहां एक रसोइया ही रखा जाएगा, 26 से 100 तक के विद्यार्थियों वाले विद्यालयों में 2 रसोइया रखे जायंगे, 101 से 200 तक के विद्यार्थियों के लिए 3 रसोइया, 201 से 300 विद्यार्थियों का भोजन पकाने के लिए 4 रसोइया, 301 से 1000 विद्यार्थियों पर 5 रसोइया, 1001 से 1500 तक के विद्यार्थियों पर 6 रसोइया एवं 1501 से अधिक विद्यार्थियों का भोजन पकाने के लिए 7 रसोइयों की नियुक्ति की जानी है। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में रसोइयों का नवीनीकरण भी विद्यालय में छात्र संख्या के अनुसार इसी मानक को पूरा करते हुए ही किया जाएगा।