6 गुणवाले लोग जीवन में होते हैं कामयाब जाने हमारे साथ कौन से हैं 6 गुण जिस से होती है महालक्ष्मी की विशेष कृपा

6 गुणवाले लोग जीवन में होते हैं कामयाब जाने हमारे साथ कौन से हैं 6 गुण जिस से होती है महालक्ष्मी की विशेष कृपा
पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर9628203064
हिन्दू शास्त्रों में बताया कि गया है कि लक्ष्मी यानी धन सिर्फ किस्मत वालों के लिए नहीं है बल्कि जो इसके लिए सच्ची लगन के साथ प्रयत्न करता है वह भी प्राप्त कर अपनी दरिद्रता दूर कर सकता है। सुभाषित वचनानि शीर्षक से कई ऐसे श्लोक संकलित किए गए हैं मनुष्य में सकारात्मक विचार पैदा करने के साथ ही सफलता के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हीं श्लोकों में से एक नीचे दिया गया है, जिसके अनुसार इन 6 गुणवालों के पास लक्ष्मी (धन) स्वयं चलकर निवास करने आती है।
उत्साह सम्पन्नं अधीर्घ सूत्रं क्रियाविधिज्ञं व्यसनेष्वासक्तं
शूरं कृतज्ञं दृढ़सौह्रदं च लक्ष्मीः स्वयं याति निवासहेतोः
अर्थात : 1- जो उत्साह से भरा हुआ है, 2- आलसी नहीं है, 3- कार्य की विधि को जानता है, 4- नशा से मुक्त है, 5- पराक्रमी है, 6- कृतज्ञ और लोगों की भलाई चाहने वाला है उसके पास लक्ष्मी (धन-संपदा) स्वयं चलकर निवास करने आती हैं।
About The Author
6 गुणवाले लोग जीवन में होते हैं कामयाब जाने हमारे साथ कौन से हैं 6…