ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन बस्ती के सदस्य बने डा. वी.के. वर्मा
बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन ने होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा को फाउन्डेशन का सदस्य बनाया है। डा. वी.के. ने कहा कि वे पिछले 32 वर्ष से लगातार पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। प्रयास होगा कि ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन से जुड़कर जितना संभव हो मानव सेवा के कार्य को गति दिया जाय। फाउन्डेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा के जुड़ जाने से सामाजिक कार्यों को और बेहतर गति मिलेगी।
डा. वी.के. वर्मा को फाउन्डेशन का सदस्य बनाये जाने पर चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी कुमार सिह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव , डॉक्टर बी. एच. रिजवी, डॉक्टर नवीन कुमार , डॉक्टर दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉक्टर पी. के. श्रीवास्तव, डा. प्रमोद चौधरी , डा. आर.एन. चौधरी, डा. मनोज मिश्र, डा. चंदा सिंह, डा. मधु पासवान, डा. लालजी यादव, डा. पवन गुप्ता, डा. अरविन्द गौड़, डा. आलोक रंजन, डा. बी.बी. मिश्रा, डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
About The Author
बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन ने होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा को फाउन्डेशन…