दुबौलिया में होम क्वारंटीन युवक की सरयू के सोती में डूबने से हुई मौत

-दो दिन पहले दिल्ली से आया था युवक
-सेमरा एहतमाली के सोती में डूबने से हुई मौत
कलवारी। होम क्वारंटीन की युवक की सरयू नदी की सोती में दो अन्य दोस्तों के स्नान करने गये 19 वर्षीय युवक की डूबने मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम गांव निवासी इरशाद पुत्र मोहम्मद इस्लाम 19 वर्ष दो दिन पहले दिल्ली से आया था। रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अपने दो अन्य दोस्तो के साथ सरयू की सोती सेमरा एहतमाली में स्नान करने गया था। स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने घटना की सूचना गांव में देते ही भारी संख्या में लोग ने पहुंचकर बाहर निकाल कर प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

About The Author
-दो दिन पहले दिल्ली से आया था युवक-सेमरा एहतमाली के सोती में डूबने से हुई…