सड़क दुर्घटना के में कलवारी क्षेत्र के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालात नाजुक

कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी तीन वुजूर्गों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
रविवार की भोर में मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हरिओम पांडेय पुत्र राम मिलान पाण्डेय को देखकर चालक सहित पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे। अभी जिले के नेशनल हाइवे 28 पर पटेल चौरहे के पास पहुंचे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद पड़री गांव में कोहराम मच गया है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी तीन वुजूर्गों की सड़क…