सेवा निवृत्त हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की हुई विदाई

दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के सेवा निवृत्त होने पर ब्लॉक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर भाव भीनी विदाई दी।
दुबौलिया ब्लॉक पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेश कुमार के सेवा निवृत्त होने पर ब्लॉक के बीडीओ व कर्मचारियों ने मिलकर माला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर भावभीनी विदाई की। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि श्री महेश जी ने सरकारी सेवा के दौरान कार्य बहुत ही सराहनीय रहा विकासखंड में कार्यरत श्री महेश चंद्र पत्र वाहक 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं l उनकी विदाई पार्टी विकासखंड मुख्यालय पर आज आयोजित की गई l कार्यक्रम में श्री इंद्रपाल सिंह उपायुक्त श्रम रोजगार , जिनके पास खंड विकास अधिकारी का भी प्रभार है उपस्थित रहे , श्री राजेश यादव प्रमुख प्रतिनिधि, श्री अनिल सिंह, अध्यक्ष प्रधान संघ , श्री महेंद्र यादव ,अवर अभियंता ,श्री मनोज कुमार, शारदा श्रीवास्तव ,एडीओ, मोहम्मद सलीम, राजेश सिंह, अनीस अहमद अंसारी ,नीरज कुमार, विजय प्रकाश दुबे, राकेश दुबे ,अरुण यादव, अमित प्रकाश, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे l
About The Author
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के सेवा निवृत्त…