सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से प्राप्त करें वोटर आईडी कार्ड

बस्ती।आईडी अगर कहीं गुम हो गया है या किसी कारण बस वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण नहीं आया वोटर कार्ड नहीं आया ऐसे लोगों को अब ना तो निर्वाचन कार्यालय भागने की जरूरत और ना ही बीआरसी जाने की जरूरत है नहीं बीएलओ से मिलने की ऐसे लोग सीएससी केंद्र पर जा कर के मात्र ₹28 रुपए में डुप्लीकेट वोटर आईडी पा सकते हैं वोटर आईडी पाने की प्रक्रिया डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आपको सीएससी पर जाना होगा बस अपना वोटर आईडी नंबर मालूम होना चाहिए यहां पर पहले सीएससी के सिस्टम आपका 001 फॉर्म भरा जाएगा संबंधित विधानसभा का एआरओ सत्यापन करेगा उसके बाद ₹28 की फीस अदा कर आपका वोटर आईडी प्लास्टिक शीट पर प्रिंट करके मिल जाएगा सत्यापन के बाद अभी जनपद के लगभग 70 से 80 सीएससी केंद्रों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी मिलने की सुविधा उपलब्ध हो गई है केंद्रों से मतदाता अपने नाम उम्र पता फोटो आदि से संबंधित संशोधन भी करवा सकेंगे सभी तहसीलों व विधानसभा क्षेत्रों में 3से4 या अधिक केंद्रों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी निकाल ले जाने की अनुमति मिल चुकी है सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह वह सौरव गुप्ता बताते हैं सभी सीएससी केंद्रों का पुलिस सत्यापन करने के बाद यहां वोटर आईडी की सुविधा प्रदान की गई है धीरे धीरे या सुविधा अन्य सीएससी पर भी मिलेंगी अगर आपको वोटर आईडी नंबर नहीं मालूम है तो आप सीईओ की वेबसाइट और एनवीएसपी पोर्टल पर सर्च के जरिए अपना वोटर आईडी नंबर जान सकते हैं भारत सरकार ने मतदाताओं को सरल सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्थिति सीएससी केंद्रों पर भी यह सुविधा प्रदान की है जिसमें नए मतदाता भी जुड़ सकेंगे
About The Author
बस्ती।आईडी अगर कहीं गुम हो गया है या किसी कारण बस वोटर लिस्ट में नाम…