सादगी से बनाया राहुल गांधी का जन्म दिन, शहीदों को किया नमन्
बस्ती । 20 सैनिकों की शहादत और कोरोना संकट के कारण कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष राहुल गांधी का पचासवां जन्म दिन सादगी के साथ मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने विक्रमजोत विकास खण्ड क्षेत्र के सैनिक ग्राम पचवस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेते हुये अमर शहीदों को नमन् किया। कहा कि केन्द्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिये कि जब दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही थी तो चीनी सैनिकों ने यह दुस्साहस कैसे किया। चीन व पड़ोसी देश नेपाल को लेकर भारत सरकार की विदेश नीति क्या है।
प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह ने शहीदों को नमन् करते हुये कहा कि पड़ोसी नेपाल तक हमें आंख दिखा रहा है। संकट के इस समय में समूचा देश एक है फिर भी केन्द्र सरकार को जनता का भरोसा जीतना होगा। यह समय चीन को मुंहतोड़ जबाब देने और नेपाल से वार्ता कर समस्याओं का समाधान खोजने का है।
श्रद्धाजलि सभा के बाद कांग्रेसजनों ने सैनिकों के परिवारों में जाकर उनकी कुशल क्षेम पूंछने के साथ ही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। श्रद्धांजलि सभा और सैनिक परिवारों से सम्पर्क के दौरान कांग्रेस के कर्नल अभय कुमार सिंह, मनोज सिंह, अमन श्रीवास्तव, अनुराग पाण्डेय, मुमताज अहमद, पवन वर्मा, महेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
इसी क्रम में जनपद के सभी 14 विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्षों ने ब्लाक मुख्यालयों पर प्रभारियों की मौजूदगी में सादगी के साथ राहुल गांधी का पचासवा जन्म दिन मनाते हुये उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया। बस्ती सदर में प्रेमशंकर द्विवेदी, रूधौली प्रशान्त पाण्डेय, सल्टौआ- विवेक श्रीवास्तव, रामनगर- विश्वनाथ चौधरी, साऊंघाट में अलीम अख्तर, बनकटी- संदीप श्रीवास्तव, कुदहरा में अनिल कुमार भारती, बहादुरपुर- शेर मोहम्मद, कप्तानगंज डा. दीपेन्द्र सिंह, दुबौलिया- वीरेन्द्र सिंह, हर्रैया- नर्वदेश्वर शुक्ल, परसुरामपुर- डा. अर्जुन पाण्डेय और विक्रमजोत में श्रीमती लबोनी सिंह के संयोजन में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें नमन किया गया।
About The Author
बस्ती । 20 सैनिकों की शहादत और कोरोना संकट के कारण कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष…