सरयू में नहाते समय युवक लापता, परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय
(दुबौलिया से कृष्णदत्त दूबे की रिपोर्ट)
जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निकट सरयू नदी में नहाते समय लापता युवक की तलाश दुबौलिया पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से करवा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी होते ही बुधवार को देर शाम क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल के प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय चांदपुर गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
बता दें चांदपुर गांव निवासी प्रकाश का 20 वर्षीय बेटा दिलीप अपने कुछ साथियों के साथ सरयू नदी के उस पार तरबूज लाने गया था लेकिन वापस आते वक्त वह नदी में स्नान करने लगा, जहां वह नदी की तेज धारा में लापता हो गया। दिलीप पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और पिता के साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण में सहयोग करता था।
About The Author
(दुबौलिया से कृष्णदत्त दूबे की रिपोर्ट) जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के…