सरयू नदी में चार दिन बाद युवक का उतराता मिला शव

दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चांद तटबंध पर चांदपुर गांव के निकट बीस वर्षीय युवक सरयू नदी मे नहाते समय नदी के तेज बहाव मे बह गया था। घटना के चौथे दिन घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर नीचे मौजपुर गांव के निकट सरयू नदी मे उतरता हुआ दिलीप का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा।
जानकारी के अनुसार चांद पुर गांव निवासी प्रकाश का बीस वर्षीय पुत्र दिलीप गांव के कुछ अपने साथी के साथ छ: माई की सुबह सरयू नदी पार कर खेत देखने गया था। वापस लौटते समय तटबंध के दूसरे छोर पर नहाने लगा। नदी मे तेज बहाव होने के कारण गहरे पानी मे डूब गया था। घटना के दिन से ही दुबौलिया पुलिस स्थानीय गौताखोरो की मदद से सरयू नदी मे दिलीप की तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नही मिल पाई ।शनिवार को घटना स्थल चांदपुर से करीब आठ किलोमीटर दूर मौजपुर गांव के निकट सरयू नदी मे एक शव उतरता हुआ कुछ लोगो ने देखा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान दिलीप के रूप मे किया। दिलीप का शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दुबौलिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा ।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चांद तटबंध पर चांदपुर गांव के निकट बीस वर्षीय युवक…