दुबौलिया में सरयू नदी की सोती में डूबी नाव, एक की मौत, पांच ने तैयार कर बचाई जान
कलवारी, बस्ती। सरयू नदी के सोती में डोगी नाव बीच धारा में पलट गई। जिसमें एक की डूवने से मौत हो गई। वही पांच लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया। नदी के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई। दुबौलिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी राजमणि शुक्ल पुत्र राम बरन शुक्ल 48, जगदम्वा, राम लखन, अवधेश,अमन व पुददन डोगी नाव पर से टकटकवा माझा में खेत देखने जा रहे कि 11 बजे के करीब डोगी नाव सरयू नदी के सोती के बीच धारा में डूब गई। जिसमे राजमणि उर्फ जोखू की डूवने से मौत हो गई। वही जगदम्बा, राम लखन, अवधेश, अमन व पुददन ने तैर कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना शुकुलपुरा पहुंचते ही भारी संख्या में लोग पहुंच गये। दुबौलिया थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
शुकुलपुरा गांव में घटना को लेकर मचा हड़कम्प
सरयू नदी की सोती में डोगी नाव डूबने की खबर मिलते ही शुकुलपुरा गांव में हड़कम्प मच गया। परिवार का रो-रोकर बुराहाल हो गया। मृतक राजमणि के बेटा रमेश राजस्थान में एक कम्पनी में कार्य करता है। बेटी खुशबू की शादी हो चुकी हैI कुसुम 19, एकता 16 वर्ष व पत्नी घर पर रहती है। लोगों का कहना है कि सुबह घर से माझा में खेत देखने के लिए नाव से जगदम्बा,राम लखन, अवधेश, अमन व बैरागल निवासी पुददन के साथ टकटकवा माझा गये थे कि नाव डूबने से राजमणि की मौत हो गई।
About The Author
कलवारी, बस्ती। सरयू नदी के सोती में डोगी नाव बीच धारा में पलट गई। जिसमें…