सन्तकबीरनगर जिले के पौली ब्लाक तक देखा गया टिड्डी झुंड, किसानों को सजग रहने का सुझाव
बस्ती। बस्ती मंडल में टिड्डी दल के आने की आहट से किसानों और कृषि विभाग में खलबली मच गई है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी संतकबीर नगर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा टिड्डी दल जनपद अंबेडकर नगर की तरफ से होते हुए संत कबीर नगर जिले के विकास खण्ड पौली के बॉर्डर की तरफ आया है। जिसके कुदरहा व बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र में आने की भी संभावना है।
जिलाधिकारी बस्ती ने भी अधीनस्थ अधिकारी/ कर्मचारियों को पत्र लिखकर सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके क्षेत्र में कहीं टिड्डियों का कोई दल दिखाई दे तो जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम 05542-283051 या उनके मोबाइल नंबर 9451374068 पर फोन कर तत्काल अवगत कराएं। वहीं संयुक्त कृषि निदेशक डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पड़ोसी जिले संत कबीर नगर के कुदरहा बॉर्डर पर का टिड़ियो के दल के आने की सूचना मिलते ही खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा ने समस्त ग्राम ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि सभी ग्राम वासियों को सचेत कर दे और इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें।
About The Author
बस्ती। बस्ती मंडल में टिड्डी दल के आने की आहट से किसानों और कृषि विभाग…