सड़क हादसे में राजस्व कर्मी गंभीर

बस्ती।हरैया तहसील में तैनात दो राजस्व कर्मी शुक्रवार सुबह 8:30 बजे कप्तानगंज के पास अचानक किसी जानवर के आ जाने के चलते मोटरसाइकिल से गिर गए,जिसमें राजस्व कर्मी मनोज शुक्ला को गंभीर चोटें आई हैं। सीएससी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया है। उपचार चल रहा है जबकि उनके साथी राम नयन भट्ट को भी चोटें आई हैं।ऐसे ही मंगलवार को हाइवे पर हरैया थाने के पास देर शाम ड्यूटी से लौट रहे लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव
की मोटरसाइकिल के सामने जानवर आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी,और वह बाइक से गिर गए। जिससे उन्हें हाथ व पैर में काफी चोटें आई।सूचना पर पहुँचे तहसील कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां उपचार के बाद उन्हें घर पहुँचाया गया।वार्ता के दौरान लेखपाल ललित कुमार ने बताया कि अचानक जानवर आ जाने मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर जा गिरी हेलमेट लगाने की वजह से सिर पर चोट नही आई,लेकिन दाएं हाथ व पैर में ज्यादा चोट लग गयी।
About The Author
बस्ती।हरैया तहसील में तैनात दो राजस्व कर्मी शुक्रवार सुबह 8:30 बजे कप्तानगंज के पास…