सड़क पर जलभराव से राहगीर हो रहे चोटिल, किया मरम्मत की मांग

गायघाट, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के चरकैला कस्बे से गोसैसीपुर जाने वाली सड़क पर जलभराव के कारण क्षेत्रवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। सड़क की दोनों पटरियों को ऊंचा कर लिए जाने के कारण पूरे बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव बना रहता है। सड़क पर गड्ढा होने के कारण आए दिन राहगीर चोटिल होते रहते हैं। इस सड़क की मरम्मत गड्ढा मुक्त योजना में 4 वर्ष पूर्व हुआ था। लेकिन निर्माण के वर्ष भीतर ही सारे गड्ढे पुनः अपने रूप में आ गए। भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय के साथ राजाराम गुप्ता, आदित्य बाबा, रामतीरथ मौर्य, शिवकुमार, राजकुमार अग्रहरी, निरंजन कुमार, रुपलाल मौर्य, घनश्याम, रविन्द्र यादव, चन्द्र शेखर अग्रहरी , रामानंद गोस्वामी, आदि लोगों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने का मांग किया है।
About The Author
गायघाट, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के चरकैला कस्बे से गोसैसीपुर जाने वाली सड़क पर जलभराव…