शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में हुई शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक

बस्ती। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डलीय मंत्री राम पूजन सिंह व संचालन मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। बैठक को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के हक लड़ाई अंजाम तक पहुचाई जाएगी। तदर्थ शिक्षकों के साथ कोई भी अन्याय नही होने दिया जाएगा। बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष मॉर्कण्डेय सिंह, बस्ती जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, मंत्री अजय प्रताप सिंह, रमाकांत उपाध्याय, अजित पाल, मनोज सिंह, जितेंद्र शाही, महेश राम, उदयभान सिंह, जितेंद्र कुमार, कमर आलम, जुबैर अहमद, अरशद अहमद, अशोक मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, जय चन्द्र यादव, पारस नाथ यादव, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, विंध्याचल सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, सन्त मोहन त्रिपाठी, विनय मिश्रा, अरुण मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न…