विशुनपुरा गांव में 29 लाभार्थियों को ग्राम प्रधान ने सौंपा सोलर लाइट, ग्रामीणों में खुशी की लहर

* ग्राम पंचायत में हर घर पर लगेगा सोलर लाइट
* शहर की तर्ज पर रात में रोशन होगा गांव – प्रधान प्रतिनिधि बृजेश पाल पिंकू
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसांव के राजस्व गांव विशुनपुरा में ग्राम प्रधान ने दो दर्जन लोगों को शोलर लाइट वितरित किए ।
शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि वृजेश पाल पिंकू ने विशुनपूरा गांव के 29लाभार्थियो को नेडा द्वारा संचालित शोलर लाईट सौंपा। उन्होने कहा कि गांव के प्रत्येक घर तक सोलर लाइट लगवाने का संकल्प लिया हूं। पहले दौर में परसांव गांव में शोलर लाईट लगवाया था। शेष बचे लाभार्थियों को शीघ्र सोलर लाइट दिया जाएगा। जिससे पूरा गांव बिना विद्युत के रोशन रहे।
गांव के ब्रह्मचारी तिवारी, सर्वजीत, घनश्याम, कृष्ण नारायण, केशव राम शर्मा, अवध राज चौधरी, राम उजागीर यादव, गुड्डू, अवधेश, पिंटू, हरिवंश, सुमेर, मनोज सहित तमाम लोगों ने बताया कि अब हम लोगों का भी पुरवा रात के अंधेरे में जगमग आएगा। अभी तक मेरे पूरे पर किसी भी घर पर सोलर लाइट नहीं लगा था। लेकिन अब हमारा गांव भी शहर की तरह जगमगाये गा
About The Author
* ग्राम पंचायत में हर घर पर लगेगा सोलर लाइट * शहर की तर्ज…