विवाहिता के मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
दुबौलिया थाना क्षेत्र के किसुनपुर गांव मे उन्नीस मार्च को एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। विवाहित के पिता की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने सात लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया।
किसुनपुर गांव निवासी अनिल की चौबीस बर्षीय पत्नी मीरा की 19 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक मीरा के पिता फूलचंद निवासी भगतपुरा थाना कलवारी ने दुबौलिया पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया था कि मेरी लडकी को दहेज की मांग को लेकर अक्सर पति अनिल कुमार, रबीश,दो बहनोई बेचन और ऊदल के साथ सासू, ननद, जेठानी मारते पीटते रहते थे।जिससे बीस मार्च को मेरी बेटी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई दुबौलिया पुलिस ने लडकी के पिता की तहरीर पर धारा 304 बी, 498 ए , एव 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के किसुनपुर गांव मे उन्नीस मार्च को एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों…