विधायक रवि सोनकर ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास

बस्ती।।महादेवा विधानसभा के सुअरहा ग्रामसभा के कोटिया पुरवे के समीप लगभग साढ़े 15 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमिपूजन व शिलान्यास महादेवा विधायक रवि सोनकर ने किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सोनकर ने कहा कि पंचायत भवन बन जाने से ग्राम पंचायत की सारी गतिविधियां यही से संचालित होगी।
इस अवसर पर जब गांव वालों ने मिर्जापुर पिच मार्ग से सुअरहा मार्ग के निर्माण कार्य को संचालित होने की खुशी में विधायक को धन्यवाद दिया तो विधायक श्री सोनकर ने कहा कि ये जो लगभग 86 लाख की लागत से सड़क बन रही है।
इस सड़क का पूरा श्रेय भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय को जाता है।
इसके लिए इन्होंने बहुत संघर्ष किया है जिसका परिणाम है ये सड़क बनना शुरू हुई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय,ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव,राजेन्द्र उपाध्याय,दिवाकर बाबा, विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे,अश्विनी,कन्हैया,श्रुति अग्रहरी,सूर्य भान,प्रसिद्ध नारायण,आनंद,नीलू,सुभम, अनिल पासवान,जगन्नाथ, नागेन्द्र,अवनीश पान्डेय, दीपनारायण,धर्मेंद्र, आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती।।महादेवा विधानसभा के सुअरहा ग्रामसभा के कोटिया पुरवे के समीप लगभग साढ़े 15 लाख…