लाकडाउन के बाद राजस्व व चकबन्दी न्यायालय में कार्य शुरु: डीएम ने दिया यह निर्देश

बस्ती। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बाद आज से राजस्व तथा चकबन्दी न्यायालय ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एडीएम रमेश चन्द्र, उप संचालक चकबन्दी तथा तहसीलों में सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों ने न्यायालय में बैठक मुकदमों की सुनवाई किया। इस दौरान कोर्ट में प्रवेश करने वाले अधिवक्ता, वादी एवं प्रतिवादी के थर्मल स्क्रीनिंग तथा सेनीटाईजेशन की व्यवस्था कोर्ट के बाहर की गयी थी। न्यायालय में सुनवाई के लिए नियत मुकदमों के अधिवक्ता वादी एंव प्रतिवादी को जाने की अनुमति दी गयी थी। सभी ने मास्क लगा रखा था।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को आपदा घोषित किए जाने तथा जनसम्पर्क द्वारा कोरोना के फैलने को रोकने के लिए उ0प्र0 शासन द्वारा 23 मार्च 2020 से राजस्व विभाग एवं चकबन्दी के सभी न्यायालय बन्द किए गये थे। शासन के निर्देश पर सभी न्यायालयों में कार्यवाही प्रारम्भ किए जाने की अनुमति दी गयी है। इस दौरान कोरोना वायरस के सभी प्रोटोकाल मास्क लगाना, सेनीटाईजेशन, सोशल डिस्टेन्सिंग आदि प्रोटोकाल का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बाद आज से राजस्व तथा चकबन्दी न्यायालय ने…