रेड़वल के गुरुद्वारा लोहा लंगर में गुरु नानक जयंती एवं विजय दिवस का आयोजन

छावनी।स्थानीय कस्बे के निकट रेड़वल के गुरुद्वारा लोहा लंगर में गुरु नानक जयंती एवं विजय दिवस का आयोजन हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि गुरु नानक जी जहां उच्च कोटि के गुरु थे वहीं सामाजिक समरसता के अलौकिक उदाहरण भी थे। उन्होंने कहा कि श्री रामजन्म भूमि आंदोलन में गुरु निहंग सिंह और सिखों के बलिदानों को इतिहास कभी भूल नही सकता। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति प्रभारी श्रीमती कविता त्रिपाठी ने भी विस्तार से प्रकाश डाला। शब्द कीर्तन का उपस्थित श्रद्धालुओ ने भरपूर रस पान किया। लंगर जत्थेदार मोहन सिंह ने समागम में आये हुए श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देते हुए उनके प्रति आभर प्रगट किया। इस मौके पर बजरंग दल संजोजक रोहित रामदास जी, मधुर नरायन, सुधांशू जी, हरभजन सिंह, निहंग सिंह,सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पत्रकार जगवीर सिंह के द्वारा किया गया।
About The Author
छावनी।स्थानीय कस्बे के निकट रेड़वल के गुरुद्वारा लोहा लंगर में गुरु नानक जयंती एवं विजय…